मेरे मन के सूनेपन में कुछ धुंधली स्म्रतियां शेष
कुछ काटों की चुभन और कुछ पुष्पों के कोमल अवशेष
है एकांत किन्तु सन्नाटे मैं भी हे इक कोलाहल
रह रह कर क्यों याद हैं आते बीत गए वो बीते पल
क्यों याद आता है उसका पथ पर मिलना फिर थम जाना
नैनो से अभिनन्दन करना नैनो से ही शर्माना
क्यों याद आता है उसका छत पर बालों को झत्काना
क्यों याद आता है उसका आती हूँ कह कर खो जाना
क्यों याद आता है उसका ऊँगली में आँचल को कसना
और मेरी बातो को सुन पागल कह कर खुल कर हसना
भूल जाओ मुझ को, कह कर उसका वो रोना याद आता
और जहां मिलते थे हम वो बाग़ का कोना याद आता
यांदें ...यादें ...यादें ही अब शेष रही सुने मन में
ठहर गए इस नीरस जीवन के नीरस सूनेपन में ।
०४/०१/२०१०
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment