मैंने खो दिया है समय को
और उस खोय हुए समय के साथ /
खुद को...
याद नहीं /हुआ हो हमारे बीच
कभी कोई वार्तालाप ...
समय ने मुझ पर
या मैंने समय पर
किया हो कोई हस्ताछर /इसका भी कोई प्रमाण नहीं ...
हम बस देखते रहे
एक ही राह में
...किन्तु भिन्न दिशाओं में
एक दूसरे को गुजरते
इस कोशिश में
की गुजर जाएँ
बिना आवाज दिए
एक दूसरे को /
...और इस तरह की यात्रा
मैंने और मेरे समय ने ...||
१२/०४/2011
No comments:
Post a Comment